DATIYA NEWS : मध्यप्रदेश। दतिया के वार्ड क्रमांक-12 में शासकीय और आश्रम की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर विवाद सामने आया है। साधु-संतों और स्थानीय लोगों ने भाजपा पार्षद बृजेश दुबे और दीपू यादव पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए शनिवार को कलेक्टर बंगले पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की।
वार्ड क्रमांक-12 में गहराया भूमि विवाद
साधु-संतों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक-12 में स्थित शासकीय एवं आश्रम की भूमि पर प्रभावशाली जनप्रतिनिधियों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उनका कहना है कि यह भूमि वर्षों से धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग में है।
मंदिरों के अस्तित्व पर संकट का आरोप
ज्ञापन में बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान शंकर जी सहित अन्य देवी-देवताओं के प्राचीन मंदिर शासन की भूमि पर बनाए गए थे, जिनका निर्माण उस समय के पटवारी द्वारा कराया गया था। इन मंदिरों में वर्षों से नियमित सेवा-पूजा होती आ रही है। वर्तमान में आश्रम परिसर में बेसहारा गौवंश का संरक्षण भी किया जा रहा है।
जेसीबी से जमीन समतल करने का आरोप
साधु-संतों का आरोप है कि आश्रम से लगी शासकीय भूमि पर जेसीबी मशीन चलवाकर जमीन को समतल किया जा रहा है और अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे हैं। इस दौरान आश्रम की बाड़ भी तोड़ दी गई, जिससे कड़ाके की ठंड में गौवंश सड़क पर भटकने को मजबूर हो गया।

धमकी देने का भी लगाया आरोप
संतों का कहना है कि विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और सत्ता का हवाला देकर डराने का प्रयास किया गया। यह आश्रम 29वीं वाहिनी बटालियन के सामने, गड़रिया की चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, जहां जमीन की कीमत अधिक बताई जा रही है।
GWALIOR CHAIN SNATCHING : ग्वालियर के साईं मंदिर में चेन स्नैचिंग, CCTV में कैद वारदात
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोगों ने शासकीय और आश्रम की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।