Chambalkichugli.com

GWALIOR ACID CASE : 58 दिन बाद एसिड अटैक पीड़ित विधवा महिला की मौत, जेठ पर हत्या का मामला दर्ज

GWALIOR AICD ATTACK

GWALIOR ACID CASE : मधय्रपदेश। ग्वालियर के कंपू इलाके के अवाड़पुरा में 7 नवंबर को एसिड अटैक पीड़िता ने दम तोड़ दिया। बता दें कि घायल 28 वर्षीय विधवा तराना खां का दिल्ली के एक अस्पताल ईलाज चल रहा था। तराना ने 58 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया, लेकिन बीती रात उनका निधन हो गया।

पुलिस के मुताबिक, तराना पर हमला उसके जेठ मुशीर खां ने किया था। आरोपी महिला से विवाह करना चाहता था, लेकिन तराना ने इनकार कर दिया था। जिस्से गुस्साए जेठ नें महिला पर तेजाब डाल दिया। सूचना की माने तो घटना के समय तराना के शरीर के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से झुलस गए थे और उसकी आंखों की रोशनी प्रभावित हुई थी।

MORENA NEWS : युवतियों ने मनचले को सिखाया सबक; मेले में जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी मुशीर खां को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। प्रारंभिक तौर पर उस पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। तो वहीं, तराना की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

GWALIOR ACID CASE

पुलिस ने बताया कि तराना के पति की 10 महीने पहले मौत हो गई थी। इसी दौरान आरोपी ने लगातार विवाह का दबाव बनाया और शराब की लत के चलते नाराज होकर हमला किया। आरोपी फिलहाल जेल में बंद है और आगे की दांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *