Chambalkichugli.com

WOMEN PROTEST : अवैध शराब के खिलाफ आदिवासी महिलाओं का हल्ला बोल, पाली हाईवे पर चक्का जाम

WOMEN PROTEST

WOMEN PROTEST : मध्यप्रदेश। श्योपुर में अवैध शराब की बिक्री के विरोध में आदिवासी महिलाओं ने पाली हाईवे पर सलापुरा गांव के पास प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया, जिससे करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

आबकारी विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बिकवाने का आरोप लगाया। महिलाओं का कहना था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिससे पारिवारिक व सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है।

MORENA NEWS : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कॉलेज बस को टक्कर, 25 छात्र घायल

नारेबाजी से गूंजा हाईवे

चक्का जाम के दौरान महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अवैध शराब की बिक्री तत्काल बंद कराने की मांग की। उनका कहना था कि शराब की वजह से घरेलू हिंसा, आर्थिक तंगी और अपराध बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है।

 

आश्वासन के बाद खुला जाम

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से बातचीत की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने चक्का जाम हटाया, जिससे यातायात पुनः सुचारु हो सका। प्रशासन ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *