SHEOPUR NEWS : मध्यप्रदेश। श्योपुर जिले में खाद की किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश सोमवार को सड़कों पर दिखाई दिया। खाद वितरण न होने से नाराज किसानों ने श्योपुर शहर में नेशनल हाईवे-552 पर चक्का जाम कर दिया। इस कारण करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ASHOK NAGAR NEWS : धर्म परिवर्तन मामला; चंदेरी में एक आरोपी गिरफ्तार, प्रचार सामग्री जब्त
टोकन मिलने के बाद भी नहीं मिली खाद
किसानों ने बताया कि उन्हें 29 दिसंबर को खाद के लिए टोकन दिए गए थे और सोमवार को वितरण होने की सूचना मिली थी। इसी उम्मीद में बड़ी संख्या में किसान सुबह से ही वितरण केंद्र पर पहुंच गए, लेकिन घंटों इंतजार के बावजूद खाद नहीं मिली। इससे नाराज होकर किसानों ने पहले प्रदर्शन किया और बाद में सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया।

प्रशासन ने संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार टीएस लकड़ा, कोतवाली पुलिस के एसआई कमलेन्द्र कुशवाह व एएसआई ब्रजराज यादव ने किसानों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जाम हटा लिया।
MORENA CRIMES: मुरैना में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त: एक ही दुकान में आठवीं बार चोरी
बुधवार को पहुंचेगी खाद की रैक
जिला विपणन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि खाद आपूर्ति में अस्थायी समस्या है। बताया जा रहा है कि बुधवार को खाद की एक रैक श्योपुर पहुंचेगी और गुरुवार से वितरण शुरू होगा। जिसको लेकर किसानों ने समय पर खाद उपलब्ध कराने और पारदर्शी व्यवस्था की मांग की है।