SHIVPURI ACCIDENT NEWS : मध्यप्रदेश। शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में सैलून संचालक की मौत हो गई। भदरौनी क्रॉसिंग के पास अज्ञात आयशर मिनी ट्रक ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। बता दें कि हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
ASHOKNAGAR NEWS : अशोकनगर में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दुकान बंद कर घर लौट रहा था युवक
जानकारी के अनुसार भदरौनी गांव निवासी सेवक सेन (38) झिरी गांव के बस स्टैंड पर सैलून की दुकान चलाते थे। सोमवार शाम दुकान बंद करने के बाद वे बस से भदरौनी क्रॉसिंग पर उतरे और पैदल अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार आयशर मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सेवक सेन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सूचना मिलने पर परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
GWALIOR COLD WAVE : पश्चिमी विक्षोभ से ग्वालियर–चंबल में बदलेगा मौसम, ठंड और मावठे के आसार
पुलिस ने दर्ज किया मर्ग, चालक की तलाश जारी
पोहरी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अज्ञात आयशर चालक की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।