Chambalkichugli.com

SHEOPUR NEWS : श्योपुर एटीएम चोरी की कोशिश: युवक गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ

ATM THEFT

SHEOPUR NEWS : मध्यप्रदेश। श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरी की वारदात सामने आयी। बुधवार सुबह चोरी की कोशिश करते हुए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी के नाम इमरान है, और वह कोटा (राजस्थान) का रहवासी है।

ASHOK NAGAR NEWS : धर्म परिवर्तन मामला; चंदेरी में एक आरोपी गिरफ्तार, प्रचार सामग्री जब्त

फंसे रुपए निकालने की कोशिश में पकड़ाया आरोपी

पुलिस को सूचना मिली थी कि एटीएम मशीन में काली पट्टी लागर पैसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद एएसआई ब्रजराज यादव मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आरोपी एटीएम मशीन में फंसे रुपए निकालने की कोशिश करते पकड़ा गया। पुलिस के साथ मौजूद हर्षित गोयल की मदद से आरोपी को काबू में किया गया।

SHEOPUR NEWS

जाँच में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टीआई सत्यम गुर्जर ने आम नागरिकों से अपील की है कि एटीएम से पैसा नहीं निकलने या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तुरंत बैंक या पुलिस को सूचना दें। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

MORENA NEWS : 5 लाख के विवाद में गोलियां चलीं: मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *