ASHOK NAGAR NEWS : मध्यप्रदेश। अशोकनगर के चंदेरी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप से धर्म प्रचार और लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने से जुड़ी सामग्री जब्त की गई है। जिसके बाद पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
HREAT ATTACK INCREASES : सर्दी बढ़ने के साथ हार्ट और ब्रेन अटैक के मरीज बढ़े,ठंड से बचाव जरुरी
मोबाइल और लैपटॉप से मिले अहम साक्ष्य
पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर शनिवार को चंदेरी थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने राजेश पास्टर, निवासी रॉयल पैराडाइज कॉलोनी, अशोकनगर को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से धर्म प्रचार से संबंधित डिजिटल साक्ष्य मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
MORENA ACCIDENT : कोचिंग से घर लौटते वक्त छात्र की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने मामले में नामजद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश देना शुरू कर दिया है। एसपी ने जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह मामला फरियादी अखिलेश कोली की शिकायत पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसकी रिश्तेदार रक्षा कोली और अन्य लोग आर्थिक लाभ का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।