Chambalkichugli.com

ASHOKNAGAR NEWS : अशोकनगर में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ASHOKNAGAR CRIMES

ASHOKNAGAR NEWS : मध्यप्रदेश। जिले के पिपरई थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है और एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की।

GWALIOR COLD WAVE : पश्चिमी विक्षोभ से ग्वालियर–चंबल में बदलेगा मौसम, ठंड और मावठे के आसार

मृतक की पहचान सतीश यादव (26) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सतीश सोमवार को अपने भाई शिवम यादव के साथ आरोली गांव से पिपरई खाद लेने गया था। पिपरई में उनकी मुलाकात शिवम जैन नामक युवक से हुई। आरोप है कि शिवम जैन कुएं से मोटर निकालने के बहाने सतीश को अपने साथ ले गया था । कुछ समय बाद शिवम जैन ने फोन पर सूचना दी कि सतीश को करंट लग गया है। जब परिजन पिपरई के सरकारी अस्पताल पहुंचे, तो सतीश को मृत अवस्था में पाया गया।

SHEOPUR NEWS : श्योपुर में खाद संकट पर किसानों का आक्रोश, हाईवे-552 पर चक्का जाम

परिजनों के गंभीर आरोप

परिजनों का कहना है कि सतीश के शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोप लगाया गया कि उसे तार से बांधकर घसीटा गया, जिससे उसके पेट पर घाव आए। इसके अलावा, मृतक के पास मौजूद कपड़े, जूते और मोबाइल फोन भी गायब थे। अस्पताल में उसका शव केवल चड्डी में मिला, जिससे परिजनों का शक और गहरा गया। परिजनों ने इस पूरे मामले को सुनियोजित हत्या बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

MP Weather Update: शीतलहर का कहर जारी, खजुराहो सबसे ठंडा, यातायात भी प्रभावित

पुलिस की कार्रवाई

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *