Black Tiger India: मध्यप्रदेश के टाइगर स्टेट कहलाने वाले प्रदेश में 2026 की शुरुआत एक नए प्राकृतिक चमत्कार के साथ हो सकती है। इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पहली बार मेलानिस्टिक (काले धारियों वाला) टाइगर की मेटिंग व्हाइट फीमेल टाइगर से कराई गई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में इंदौर जू में ब्लैक टाइगर (Black Tiger) का जन्म संभव है।
अलग प्रजाति का मेल
देश में यह प्रयोग बेहद दुर्लभ है, क्योंकि अलग-अलग प्रजातियों के टाइगर की यह मेटिंग पहली बार की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ब्लैक टाइगर का जीन डोमिनेंट होता है, जिससे बच्चे में यह गुण आने की संभावना अधिक रहती है।
Read more: बोत्सवाना से Kuno National Park में आएंगे 8 चीते, दक्षिण अफ्रीका से भी नई खेप की तैयारी
सितंबर में कराई गई थी मेटिंग
जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार, दोनों टाइगर के बीच मेटिंग सितंबर में कराई गई थी। टाइगर की गर्भावधि 300 से 310 दिन तक होती है। वर्तमान में व्हाइट टाइगर के व्यवहार में हुए बदलावों से संकेत मिल रहे हैं कि मादा टाइगर गर्भवती हो सकती है।
मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि
यदि सबकुछ सामान्य रहा, तो यह मध्यप्रदेश में पहली बार होगा जब मेलानिस्टिक टाइगर का जन्म होगा। इंदौर के साथ-साथ यह पूरा प्रदेश वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल करेगा।
Read More: मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत, प्रेमी कासिम पर लव जिहाद के आरोप
कैसा होता है मेलानिस्टिक टाइगर
मेलानिस्टिक टाइगर के शरीर पर चौड़ी, मोटी और गहरी काली धारियां होती हैं। इन धारियों के कारण उसका पूरा शरीर काला दिखाई देता है। आमतौर पर टाइगर के शरीर पर पीली या हल्की भूरी धारियां होती हैं, जबकि मेलानिस्टिक टाइगर पूरी तरह ब्लैक (Black Tiger) नजर आता है।
इंदौर जू का आकर्षण बना ब्लैक टाइगर
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद मेलानिस्टिक टाइगर पहले से ही लोगों के आकर्षण का केंद्र है। अपनी अनोखी बनावट और दुर्लभता के कारण यह चिड़ियाघर आने वाले हर आगंतुक का ध्यान खींचता है (Black Tiger)।
Read more: इस एयरपोर्ट में खुलेगा Mahakal मंदिर का परमानेंट काउंटर, अब दर्शन की प्रक्रिया होगी आसान