GWALIOR COLD WAVE : मध्यप्रदेश। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब साफ तौर पर मैदानी क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में घना कोहरा और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से चार दिन तक ठंड और कोहरे से राहत के आसार कम हैं।
HREAT ATTACK INCREASES : सर्दी बढ़ने के साथ हार्ट और ब्रेन अटैक के मरीज बढ़े,ठंड से बचाव जरुरी
ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और दतिया में ठंड का सबसे अधिक असर देखने को मिला। साथ ही दतिया प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर में तापमान 5.6 डिग्री तक पहुंच गया।

भोपाल-इंदौर समेत बड़े शहरों में बढ़ी सर्दी
राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। भोपाल में 9 डिग्री, इंदौर में 9.6, उज्जैन में 9.4 और जबलपुर में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
MORENA ACCIDENT : कोचिंग से घर लौटते वक्त छात्र की मौत, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला
कल्याणपुर और पचमढ़ी में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की माने तो शहडोल के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रहा, जबकि प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं, शिवपुरी, छतरपुर, मंडला, उमरिया और रीवा में भी पारा 6 से 7 डिग्री के बीच रहा।
कोहरे से यातायात व्यवस्था प्रभावित
बता दें कि घने कोहरे के चलते कई इलाकों में दृश्यता घटकर 500 से 1000 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। घने कोहरे के कारण दिल्ली रूट की कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं।
GWALIOR CRIMES : नाले में मिला फोटोग्राफर का शव, शराब के नशे में गिरने की आशंका
उत्तर भारत में भी शीतलहर का असर
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर और घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के बने रहने की संभावना जताई है।