Chambalkichugli.com

MORENA CRIMES: मुरैना में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त: एक ही दुकान में आठवीं बार चोरी

MORENA CRIMES

MORENA CRIMES: मध्यप्रदेश। मुरैना में हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कैलारस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 552 पर स्थित सुभाष किराना स्टोर में चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि यह उसी दुकान में बीते तीन वर्षों में आठवीं चोरी की घटना है। चोरों ने जैक लगाकर दुकान का शटर तोड़ा और लाखों रुपये का सामान व नकदी लेकर फरार हो गए।

MORENA VIRAL VIDEO : डिलीवरी के लिए जा रही महिला की एंबुलेंस दलदल में फंसी, मुरैना में एंबुलेंस फंसने का वीडियो वायरल

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारी भी एकत्रित हो गए। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि यदि इसी तरह चोरी होती रही तो उन्हें शहर छोड़कर पलायन करना पड़ेगा। बता दें कि वर्ष 2021 में भी इसी दुकान में कट्टे की नोक पर 50 हजार रुपये की लूट हो चुकी है, लेकिन आज तक किसी भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।

MP COLD WAVE : MP में ड़ेकाको की सर्दी से ठिठुरे लोग, ग्वालियर सहित कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट

लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर 50 से अधिक व्यापारी थाने पहुंचे और आक्रोश जताया। अग्रवाल समाज के व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाजार बंद किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने 3–4 दिन में चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *