MORENA NEWS : मध्यप्रदेश। मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 552 पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। ग्राम अजनौधा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कॉलेज छात्रों से भरी बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 25 छात्र घायल हो गए। लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
AMBEDKAR POSTER CASE : अंबेडकर पोस्टर विवाद: अनिल मिश्रा को हाईकोर्ट से मिली जमानत
घटना सुबह करीब 10 बजे की है। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज, बानमोर की बस छात्रों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। सूचना की माने तो ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
GWALIOR COLD WAVE : ग्वालियर में शीतलहर का प्रकोप: घना कोहरा छाया, स्कूल बंद, ट्रेन सेवाएं प्रभावित
बता दें कि छात्रों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया। साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।